जहाँ कुछ एक्टर अपने घरों में बंद पड़े हैं और सोशल मीडिया पे सिर्फ लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. वही सोनू सूद इस वक़्त अपने घर से बाहर निकलकर मजदूरों के मदद में लगे हैं. सोनू सूद करीब 1600 से ऊपर मजदूरों को अपने घर पंहुचा चुके हैं. इस वक़्त सोशल मीडिया के हीरो बने हुए हैं सोनू सूद.
कोरोना के डर से बहुत से ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जो अपने घरों से बाहर निकलना नहीं चाहते. अगर वही कोई हिन्दू-मुस्लिम करने वाला मुद्दा होता तो वो जरुर बाहर आते और आग में घी डालने का काम करते. ऐसे में एक एक्ट्रेस जिनको लोग बॉलीवुड की रानी कहते हैं. वो तो इसमें सबसे ऊपर होती.
थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी । 😂 https://t.co/mD7JEMgD3q— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020
आपको बता दे सोनू सूद ने एक नंबर जारी किया हैं. अगर जिसको भी सोनू सूद से मदद चाहिए वो सीधे उनके टोल फ्री नंबर पे कॉल करके उनकी टीम से मदद ले सकता हैं. ऐसे में एक किस्सा सामने आया हैं जिसमे सोनू सूद से किसी आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मदद मांगी हैं. लड़के के सोनू सूद को ट्विट किया और लिखा "सर इस लॉकडाउन में एक बार मुझको मेरी गर्लफ्रेंड से मिला दीजिये बस बिहार ही जाना हैं " तो इसपे सोनू सूद ने भी शानदार जवाब दिया लिखा की " थोडा सब्र करो और यह तुम्हारे प्यार की परीक्षा हैं"
Web Tittle:- Someone asked Sonu Sood for their girlfriend, see what Sonu Sood said
Filmy Bulletin पर आपको मिलेगी Hindi News और पढ़ने के लिए हमारे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें.
0 टिप्पणियाँ