कोरोना वायरस के चलते दुनिया का बहुत ही बुरा हाल है. ऐसे में बड़े-बड़े लोगों कोरोना से लड़ने के लिए अपनी कमाई हुई पूंजी दान कर रहे हैं. ऐसे में एक माडल ने अपनी वर्जिनिटी बेच के कोरोना पीड़ितों के लिए पैसा दान करने की बात की हैं. अब यह बात सच हैं या गलत हैं. तो हम आपको बता दे यह बात एक दम सच हैं.
people: food donations, etc.— rin ❀ (@ravishklatakorn) May 20, 2020
Meanwhile,
Sarah Keihl: 2M auction 100% virginity fund donated. pic.twitter.com/KSJMYrJOov
इंडोनेशिया माडल सारा सालसाबिला यानी सारा केहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सारा सालसाबिला यानी सारा केहल ने अपनी वर्जिनिटी बेचने की बात कही. सारा सालसाबिला यानी सारा केहल ने अपनी वर्जिनिटी का दाम करीब $206,855 से स्टार्ट किया. सारा सालसाबिला यानी सारा केहल वीडियो में कहा, “मैं, सारा, 2 बिलियन यूरो से शुरू होकर, अपने वर्जिनिटी को नीलाम करने के लिए अपने जीवन का सबसे बड़ा निर्णय ले रही हूं। कोविद -19 के खिलाफ सभी योद्धाओं को एक सौ प्रतिशत धनराशि दान की जाएगी, और जिसे भी धन की आवश्यकता होगी। ”
विडियो सोशल मीडिया पे आते ही वायरल हो गयी. बाद में इन्स्टाग्राम ने इस विडियो को डिलीट कर दिया. सारा सालसाबिला यानी सारा केहल की यह विडियो आते हैं लोग ने सारा सालसाबिला यानी सारा केहल को खूब ट्रोल कर दिया था. बाद में सारा सालसाबिला यानी सारा केहल अपने सोशल मीडिया पे इस विडियो को जोक बताया.
Web Tittle:- This model selling her virginity for corona victim
Filmy Bulletin पर आपको मिलेगी Hindi News और पढ़ने के लिए हमारे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें.
0 टिप्पणियाँ